कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधार्थियों को वितरित किए मूंग

 

पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मूंग वितरित 

 

दैनिक अनोखा तीर,हरदा। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को 15 किलो तथा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 10 किलो मूंग वितरित की जा रही है। इसी क्रम में हरदा के जोशी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने स्कूली विद्यार्थियों को मूंग के पैकेट वितरित किये। इस दौरान उन्होने कहा कि मूंग प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। इसलिये सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह योजना लागू की है क्योंकि विद्यार्थी पौष्टिक आहार खायेंगे तो शरीर और दिमाग मजबूत होगा और पढ़ाई मे उनका मन लगेगा और वे तेजी से आगे बढ़ेंगे।

*इन विद्यार्थियों को वितरित किये गये मूंग के पैकेट*

इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों दीपा पिता दिनेश, लोकेश पिता दिलीप, आकाश पिता दिनेश, खुशी पिता शहबुद्दीन, अमन पिता भीम सिंह, सुहाना पिता कमरूद्दीन, रिया पिता राकेश, अभिजीत पिता शेखर यथार्थ पिता प्रहलाद तथा मयंक पिता विनोद को मूंग का वितरण किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के विद्यार्थी दीपिका पिता मंशाराम, दीपांशु पिता मंशाराम, फैजान पिता शाहबुद्दीन, पियुष पिता दिनेश, अनिकेत पिता संतोष, प्रदीप पिता अजय, अनुज पिता संतोष, मुस्कान पिता अखिलेश तथा नेहा पिता विनोद को भी मूंग का वितरण किया।

*जिले के 49439 विद्यार्थियों को मूंग वितरित किया जाएगा*

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि जिले में माध्यमिक शाला के कुल 19802 विद्यार्थी तथा प्राथमिक शाला के 29637 विद्यार्थियों सहित जिले के कुल 49439 विद्यार्थियों को मूंग का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जिले में मूंग का कुल 5786.85 क्विंटल आवंटन प्राप्त हुआ है।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!