जनता चुनेगी महापौर, पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष

schol-ad-1

 

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश की राजधानी भोपाल से आज नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ी खबर आई हैं। गृहमंत्री डां. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में दोनों प्रणाली लागू होगी। इनमें नगर निगम चुनाव में जनता ही महापौर को सीधे चुनेगी यानी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होगा, वहीं नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे. यानी यहां जनता नहीं बल्कि पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस संबंध में सरकार ने अंतिम फैसला ले लिया है। सरकार ने संशोधित अध्यादेश को राजभवन भेज दिया है। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही इस पर मुहर लग जायेगी।

इधर कांग्रेस ने निकाय चुनाव में दोनों प्रणाली लागू करने को चुनाव टालने का कदम बताया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का ने कहा कि दोनों प्रणाली लागू की गई हैं अब बीजेपी के लोग ही कोर्ट जाएंगे। यह चुनाव टालने के लिए कदम उठाया गया है। कहा चुनाव प्रणाली की खिचड़ी कर दी गई है।

Views Today: 2

Total Views: 82

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!