कोटवारों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे दोहराई

schol-ad-1

दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन जारी

अनोखा तीर, हरदा। जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी ग्राम कोटवार अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं। कोटवारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण रोखड़े ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसके माध्यम से कहा कि कोटवार अल्प वेतन में लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंनें अपनी जायज मांगों से कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया, किन्तु कोई समाधान नही हुआ। जिससे ग्राम कोटवारों में नाराजगी व्याप्त है। यही कारण है कि कोटवारों को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है। संघ के ओमप्रकाश देवड़ा ने कहा कि आज की वर्तमान महंगाई को देखते हुए अल्प वेतन में परिवार का पालन-पोषण दुभर हो गया है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इतना ही नही, कोटवार अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नही दिला पा रहे हैं। जिसके चलते कोटवारों को आंदोलन की राह अपनाना पड़ा। अगर शासन ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नही दिया तो आगे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ये हैं प्रमुख मांगे…
– कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा मिले
– कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन दिए जाने की व्यवस्था हो
– जिन्हें भूमि मिली है उन्हें मालिकाना हक मिले

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!