वन माफिया की पिकअप पलटने से सागौन ल_ों की चोरी खुलासा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा।  टेमागांव में सरकारी कूप से सागौन के ल_े लेकर जा रहे वन माफिया की पिकअप का पहिया टूटने से गाड़ी हाईवे किनारे पलट गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसकल्ली फुटान के आगे हुई। पिकअप में सागौन के ल_ों की भारी खेप भरी हुई थी। घटना के समय वन माफिया गश्ती दल से बचने के लिए तेज गति से वाहन लेकर भाग रहे थे। इसी दौरान पिकअप का अगला पहिया टूट गया और वाहन पलट गया। इस हादसे के बाद वन विभाग को चोरी और परिवहन की जानकारी मिली, जिससे शासकीय माल की चोरी का खुलासा हुआ। सूत्रों के अनुसार, यह सागौन के ल_े बैतूल जिले के कुरचना रेंज के कंपार्टमेंट नंबर आर-016 में वन विभाग द्वारा शासकीय कटाई के बाद जंगल में पड़े हुए थे। इन्हें वन माफिया उठाकर ले जा रहे थे। टेमागांव रेंज की गश्ती दल ने पीछा किया, लेकिन गाड़ी पलटने के कारण चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। पलटी हुई पिकअप से जप्त कुल माल में 13 सागौन के ल_े शामिल हैं, जिनकी कुल मात्रा 2.356 घन मीटर है। इस जप्त माल को टेमागांव रेंज द्वारा बैतूल जिले के वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। यह कार्रवाई वन विभाग की सतर्कता और शासकीय संपत्ति की सुरक्षा में जुटी रही टीम की मेहनत को दर्शाती है।

Views Today: 2

Total Views: 24

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!