-बोर्ड परीक्षा परिणामों में कमजोर प्रदर्शन करने पर शिक्षक होंगे पदावनत
-दृष्टिदोष से पीड़ित 5 से 8 वीं तक के बच्चों का होगा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, मिलेंगे चश्में
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने की शिक्षकों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि वे निरन्तर प्रयास कर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में सुधार लाएं, जिन विषयों में विद्यार्थी कमजोर है, उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। बोर्ड परीक्षाओं में प्री बोर्ड के प्रश्न पत्र सम्पन्न होने के पश्चात विद्यार्थियों से कमजोर विषयों पर अवश्य चर्चा करें एवं उनको बेहतर तरीके से प्रश्न पत्र हल करने के टिप्स दें। उन्होने कहा है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर परीक्षा परिणाम लाने वाले शिक्षकों को पदावनत करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिये कमजोर परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के शिक्षकों को अभी से नोटिस जारी किए जाएं। मंगलवार को आयोजित शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारियों व संकुल प्राचार्यों की बैठक में कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले के किसी भी स्कूल का कमजोर परीक्षा परिणाम स्वीकार नहीं किया जाएगा। शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ पूरी तल्लीनता के साथ मेहनत करना जरूरी है। हमारा प्रयास हो कि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण न रहे। प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यार्थियों को उसी तरह से पढ़ाए जैसे वह स्वयं के बच्चों को शिक्षित करता है। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के तहत संचालित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होने कहा कि 5 से 8वीं कक्षाओं में अध्ययनरत दृष्टिदोष से पीड़ित विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया जाए एवं उन्हें नि:शुल्क चश्में प्रदाय किए जाएं। उल्लेखनीय है कि जिले में 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का पूर्व में ही नेत्र परीक्षण कराकर नि:शुल्क चश्में प्रदाय किए जा चुके है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में शिक्षकों की ई-अटेण्डेन्स की स्थिति की भी समीक्षा की गई। साथ ही स्मार्ट क्लास, 12 जनवरी को आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक एवं साइकिल वितरण जैसी योजनाओं की प्रगति से भी कलेक्टर अवगत हुए। शिक्षकों के लंबित पेंशन प्रकरणों की स्थिति की भी बैठक में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रवि कन्नौजिया, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक बलवन्त सिंह पटेल सहित शिक्षा विभाग के मैदानी अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 62

