ठंड के चलते हरदा जिले में नर्सरी से आठवीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

हरदा। जिले में तापमान में आई लगातार गिरावट और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी हरदा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

आदेश के अनुसार यह अवकाश 06 जनवरी 2026 से 07 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान संबंधित कक्षाओं का शिक्षण कार्य पूर्णतः बंद रहेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय कलेक्टर महोदय की अनुमति से लिया गया है, ताकि ठंड के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

Views Today: 68

Total Views: 168

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!