सरस्वती शिशु मंदिर दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश : हेमलता राणा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, दतिया। विद्याभारती मध्यभारत प्रांत से सम्बद्ध ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार, संयोजक मंडल, पर्यावरण मित्र एवं पूर्व छात्रों की ऑनलाइन बैठक सानंद सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय समिति से जिला प्रभारी हेमलता राणा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विद्यारंभ संस्कार का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति, सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और स्वच्छता की शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने परीक्षा परिणाम, प्रवेश अभियान, अभिभावक संपर्क, संसाधन वृद्धि, शिशु वाटिका, मातृशक्ति जागरूकता, ईकोब्रिक, पंच परिवर्तन और शैक्षिक गुणवत्ता जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बसंत पंचमी, बोर्ड परीक्षा परिणाम, देवपुत्र, प्रज्ञादीप पत्रिका, पूर्व छात्र गतिविधियां, शुल्क संग्रह, सूर्य नमस्कार, हस्तलिखित पत्रिका, संघ शताब्दी वर्ष, वन्देमातरम के 150 वर्ष, विश्व हिन्दी दिवस, मकर संक्रांति और विवेकानंद जयंती सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए चर्चा की। इस अवसर पर जिला सचिव सुरेश रावत, कोषाध्यक्ष मोहन पटवा, सह सचिव राजेश गुप्ता, सदस्य सुनील पुरोहित सहित संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार, संयोजक मंडल, पर्यावरण मित्र एवं पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

Views Today: 22

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!