14 से 28 जनवरी तक जिले में मनाया जाएगा आनंद उत्सव

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 14 से 28 जनवरी तक आनन्द उत्सव आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 24 जनवरी तक तथा द्वितीय चरण में विकासखण्ड स्तर पर 24 से 28 जनवरी तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आनन्द उत्सव के दौरान कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बोरी रेस, चेयर रेस, सितोलिया, चम्मच दौड़, नींबू दौड़ जैसी खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जारी दिशा निर्देश अनुसार इन कार्यक्रमों में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन से पूर्व इन आयोजनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग आनन्द उत्सव कार्यक्रमों में शामिल हो सके। आनन्द उत्सव की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एसडीएम, जिला खेल अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, आनन्दम सहयोगी तथा नेहरू युवा केन्द्र व जन अभियान परिषद के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। आनन्द उत्सव आयोजन के बाद एक फोटो वीडियो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आनन्द उत्सव से जुड़े फोटो शामिल किए जाएंगे। फोटो वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय पुरस्कार 10 हजार दिया जाएगा। फोटो वीडियो प्रतियोगिता से संबंधित फोटो आनन्द संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

Views Today: 12

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!