-मुख्यमंत्री ने नये साल में छोटे दुकानदारों को दी सौगात
-मध्यप्रदेश में छोटी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में अनावश्यक निरीक्षणों पर रोक लगाई
अनोखा तीर, खंडवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को खंडवा जिले के मोरटक्का में नर्मदा तट पर स्थित श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में सपरिवार दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की कृषि विकास दर लगातार बढ़ रही है और वर्ष 2026 को प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी प्रदेश की जीवनरेखा है, जिनकी कृपा से मध्यप्रदेश समृद्ध हो रहा है और कृषि उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री ने राजराजेश्वरी सेवा भारती न्यास द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने न्यास द्वारा संचालित कुपोषण मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मातृ एवं शिशु आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण आहार सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने आरोग्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने न्यास द्वारा निर्माणाधीन वेद विद्यालय भवन का भी अवलोकन किया तथा कन्या पूजन कर बालिकाओं को उपहार प्रदान किए।
नववर्ष पर छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। इस संशोधन के तहत अब 20 से कम कर्मचारियों वाली दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का निरीक्षण केवल राज्य सरकार की पूर्व अनुमति से ही किया जा सकेगा, जिससे छोटे दुकानदारों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिलेगी। श्रम विभाग के अपर सचिव बसंत कुर्रे ने बताया कि इस निर्णय से स्व-अनुपालन को बढ़ावा मिलेगा, व्यापारियों का समय व संसाधन बचेगा तथा प्रदेश में ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूती मिलेगी। यह कदम छोटे व्यापारियों के लिए सरकार की संवेदनशील और भरोसेमंद नीति को दर्शाता है।
उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
इस अवसर पर खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Views Today: 2
Total Views: 38

