– दंपती ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया
अनोखा तीर, सतवास। नगर के वार्ड क्रं 5 में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हालात उस समय बेकाबू हो गए, जब कार्रवाई से आक्रोशित दंपती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना के बाद मौके पर भारी हंगामा हुआ और नगर परिषद की जेसीबी मशीन पर पथराव किया गया। हालात बिगड़ने पर तहसीलदार, नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके से भागना पड़ा। वार्ड क्रं 5 निवासी मोहनदास पिता रामदास बैरागी ने तहसीलदार कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनके पड़ोसी संतोष व्यास द्वारा सार्वजनिक नाली पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर लिया गया है, जिससे नाली जाम हो गई और पानी की निकासी बाधित हो रही है। बताया जा रहा है कि यह विवाद पिछले कई महीनों से चला आ रहा था। शिकायत के बाद एक दिन पूर्व मंगलवार को सतवास तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने मौके का निरीक्षण किया था। इस दौरान अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा तहसीलदार के साथ गाली-गलौज की भी बात सामने आई थी। इसके बाद बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निर्णय लिया गया। बुधवार को तहसीलदार अरविंद दिवाकर राजस्व विभाग, नगर परिषद और पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे। टीम में कोटवार भी शामिल थे, जबकि मौके पर पुलिस बल की संख्या कम बताई जा रही है। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, अतिक्रमण हटाए जा रहे मकान के मालिक संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास ने विरोध स्वरूप खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बचाया और आग बुझाई। आत्मदाह की घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग उग्र हो गए। गुस्साए लोगों ने नगर परिषद की जेसीबी मशीन पर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख तहसीलदार, नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके से भगाना पड़ा। आत्मदाह के प्रयास में झुलसे संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास को पहले सतवास के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सतवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सतवास थाने का घेराव किया और तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिजन और स्थानीय लोग तत्कालीन तहसीलदार अरविंद दिवाकर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते रहे। घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए सतवास तहसीलदार अरविंद दिवाकर को हटाकर देवास भेज दिया गया है। उनके स्थान पर पूर्व में सतवास तहसीलदार रह चुके हरिओम ठाकुर को सतवास का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है। इस मामले को लेकर दंपती और उनके परिजनों का आरोप है कि सतवास तहसीलदार द्वारा उनके साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया और उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा था। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Views Today: 14
Total Views: 14

