-सुशासन पर आधारित कार्यशाला आयोजित
अनोखा तीर, हरदा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 19 से 25 दिसम्बर के बीच आयोजित किए जा रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सुशासन पर आधारित परिचर्चा एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं पूर्व अपर आयुक्त नर्मदापुरम संभाग आशकृत तिवारी थे। कार्यशाला में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए आशकृत तिवारी ने कहा कि शासकीय व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता, जनता के प्रति उत्तरदायित्व, सभी के लिये समान कानून के साथ सेवाएं उपलब्ध कराना ही सुशासन है। सुशासन को सफल बनाने के लिये हम सबकी जवाबदारी है कि नागरिक सेवाएं पूरे उत्तरदायित्व के साथ समय पर मिलें। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में जिले में उल्लेखनीय नवाचार किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा है कि आगे भी इस तरह का कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायी व्यवस्था एवं समय पर कार्य करने की जिम्मेदारी के साथ हम सबको जनता के प्रति संवेदनशील रहना भी जरूरी है। शासकीय सेवा में हमें आमजन के कार्य और पुण्य करने का साथ-साथ अवसर मिलता है। हमें इस सुअवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। हमारी चेतना में जनसेवा की भावना हो। आमजन के प्रति हमारा कार्य करुणा से भरा हो। हमारे मन में हमेशा यह भाव रहे कि जब शासकीय व्यवस्था में हमारा कोई काम आता है तो हम किस तरह की सेवाएं चाहते हैं, उसी तरह की तत्पर सेवाएं हम आमजन के लिये उपलब्ध कराएं। कार्यशाला में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राध्यापक अनिल मिश्रा ने प्रशासनिक कार्यपालिका के उत्तरदायित्व, आचरण की समाधानपूर्वक रक्षा करना एवं रामराज्य से सुशासन व्यवस्था का प्रादुर्भाव विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। इस दौरान जिले के प्रमुख नवाचारों जैविक खेती (लोक सेवा वितरण), बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव स्वास्थ्य एवं मिशन कोड शक्ति शिक्षा पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। अंत में जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने ने जिले में उक्त नवाचारों के अलावा विगत 5 वर्षों में की गई सुशासन की पहल की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्षों में जिले में स्वच्छता अभियान, दंत शक्ति अभियान, हृदय अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ-कीर्ति कार्ड, किताब घर, ग्राम चौपाल एवं ई-ऑफिस जैसे नवाचारों पर काम किया गया है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रश्न सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें समस्त सहभागियों ने परिचर्चा में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष साकल्ले द्वारा किया गया। आभार जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ प्रवीण इवने ने व्यक्त किया।
Views Today: 2
Total Views: 80

