अनोखा तीर, हरदा। 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर हरदा जिले की आधिकारिक एनआईसी वेब पोर्टल पर उपलब्ध विभागीय जानकारियों के अद्यतन को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है। इस संबंध में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अशोक गुर्जर ने कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को एक पत्र प्रेषित किया है। जिसकी प्रतिलिपिअनुराग जैन प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन को भी भेजी गई है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से जिला हरदा की आधिकारिक वेबसाइट इस उद्देश्य से बनाई गई थी कि देश-दुनिया में हरदा जिले की पहचान सुदृढ़ हो तथा आम नागरिकों को जिला प्रशासन से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारियां एक ही डिजिटल मंच पर पारदर्शी रूप में उपलब्ध हो सकें। किंतु वर्तमान में एनआईसी हरदा की वेबसाइट पर केवल कलेक्टर कार्यालय एवं राजस्व विभाग से संबंधित जानकारियां ही अपेक्षाकृत अद्यतन हैं। जबकि अन्य महत्वपूर्ण विभागों की सूचनाएं काफी पुरानी हैं। किसी विभाग की जानकारी वर्ष 2023 तो किसी विभाग की 2020, 2015 और 2010 की है। इसके अतिरिक्त कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जिन्होंनें वर्ष 2005 में पोर्टल के प्रारंभिक निर्माण के समय जो जानकारी डाली गई थी, उसके बाद आज तक कोई अपडेट नहीं किया है। श्री गुर्जर ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1)(ड) के अंतर्गत प्रत्येक लोक प्राधिकरण पर यह वैधानिक दायित्व है कि वह अपने संगठन, कार्य, योजनाएं, नियम, आदेश, समितियां, संपर्क विवरण एवं अन्य अनिवार्य सूचनाओं को नियमित रूप से अपडेट करे। इसके बावजूद कई विभागों द्वारा इसका समुचित पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि हरदा की वेबसाइट पर उपलब्ध सभी विभागीय जानकारियों एवं फाइलों का प्रिंट निकालकर एक बार समग्र अवलोकन कराया जाए। श्री गुर्जर ने जोर दिया कि यह पहल न केवल विधिक दायित्व की पूर्ति है बल्कि हरदा जिले को पारदर्शी, जवाबदेह और डिजिटल रूप से सक्षम प्रशासन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है। जिससे आम नागरिकों को भी सुशासन का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सकेगा।
Views Today: 2
Total Views: 94

