-संघ शताब्दी वर्ष में बिच्छापुर मंडल बना सामाजिक परिवर्तन का साक्षी
अनोखा तीर, हरदा। करीबी ग्राम बिच्छापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में आयोजित हो रहे हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला के अंतर्गत बिच्छापुर मंडल में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 1500 से अधिक ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण मंडल क्षेत्र में उत्साह, अनुशासन एवं सामाजिक चेतना का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पराग अभ्यंकर अखिल भारतीय सेवा प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रत्येक ग्राम में समरसता का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। समाज के सभी वर्ग एक दिशा में सोच रहे हैं और समाज परिवर्तन के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ते हुए कुरीतियों को समाप्त कर रहा है और संस्कारयुक्त जीवनशैली को पुन: स्थापित कर रहा है। अभ्यंकर ने कुटुंब व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि परिवार व्यवस्था में जो विसंगतियां उत्पन्न हुई हैं, उन्हें दूर करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। सुदृढ़ परिवार ही सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है। पर्यावरण विषय पर उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का परित्याग कर जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण को अपनाना समय की मांग है। उन्होंने समाज परिवर्तन के पांच विषय समरसता, सामाजिक समन्वय, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य को वर्तमान युग की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम में निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति पारंपरिक वेशभूषा में भारत माता की जय के जयघोष करते हुए सम्मिलित हुई। बैलगाड़ियों पर सजीव झांकियां, महापुरुषों के चित्र तथा प्रदर्शनी के माध्यम से हिंदू जीवनशैली, संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सिंह सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक) ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृपाशंकर सारस्वत अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक की गरिमामयी उपस्थिति रही। हिंदू सम्मेलन संयोजक बिच्छापुर मंडल राजेश अग्रवाल ने आयोजन की सफलता के लिए ग्रामीणजनों, स्वयंसेवकों एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष में इस प्रकार के हिंदू सम्मेलन प्रत्येक मंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का विस्तार हो रहा है। बिच्छापुर मंडल में आयोजित सम्मेलन ने इस अभियान को नई ऊर्जा प्रदान की है।


Views Today: 2
Total Views: 82

