गरीबों के घर मीटर नही, फिर भी हजारों का बिल
– कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों में दिखी नाराजगी
अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम नौसर के बुजुर्ग महिला और पुरूष बड़ी संख्या में पहुंचे। जहां बिजली विभाग से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि घरों में बिजली का मीटर लगा ही नहीं है, बावजूद उन्हें हर महीने भारी-भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पहले जहां 100 से 150 रुपये तक का बिल आता था, वहीं अचानक बगैर किसी सूचना के 2000 से 2200 रुपये तक के बिल भेज दिए गए। इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। बुजुर्ग महिलाओं के मुताबिक वे सीमित आय और पेंशन पर निर्भर हैं। ऐसे में हजारों रुपये का बिजली बिल चुकाना उनके लिए मुनासिब नही है। सुनिताबाई मेहरा ने कहा कि घर में ना तो मीटर है और ना ही बिजली की ज्यादा खपत है, फिर भी इतनी राशि का बिल चौंकाने वाला है। यह भी कहा कि मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
—-न्यूज इन बाक्स—-
मनमानी का आरोप
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर अनुमान के आधार पर बिल बनाने और बिना जांच के राशि वसूलने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे मजबूर होकर उन्हें जनसुनवाई का सहारा लेना पड़ा।
—-न्यूज इन बाक्स—-
ग्रामीणों ने उठाई मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से सभी घरों में बिजली मीटर लगाने की मांग की। वहीं बढ़े हुए बिजली बिल को निरस्त करने की बात पर जोर दिया है। इतना ही नही, ग्रामवासियों को थमाए गए भारी-भरकम बिलों की जांच कराने की मांग की है।
—-न्यूज इन बाक्स—-
व्यवस्था पर बड़ा सवाल
मीटर के बिना हजारों रुपये के बिजली बिल ग्रामीणों के लिए न सिर्फ आर्थिक बोझ हैं, बल्कि यह व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितनी जल्दी और कितना प्रभावी कदम उठाता है।
इनका कहना….
नौसर में कल कैम्प लगाएंगे। गांव में लंबे समय से राशि बकाया है। कल जेई गांव पहुंचे थे। वर्तमान में समाधान योजना चल रही है। जिसके माध्यम से ग्रामवासियों को लाभ मिल सकता है।
संजय यादव
उप महाप्रबंधक बिजली विभाग
Views Today: 2
Total Views: 76

