अनोखा तीर, हरदा। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में संकल्प हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजा रंगारे ने अभियान में हस्ताक्षर किए और प्रतिभागियों को बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस अभियान के तहत लोग शपथ लेते हैं कि वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में बाल विवाह नहीं होने देंगे।
Views Today: 6
Total Views: 102

