-सामुदायिक स्वच्छता परिसर उपयोगी अवस्था में रहें – कलेक्टर
-शहरी क्षेत्रों में नियमानुसार अनुमति लेकर ही हो भवन निर्माण
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जिले में जैविक दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने और इसके विक्रय के लिए मार्केट उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जैविक कृषि से जुड़े किसानों को जैविक दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की उपयोगिता सुनिश्चित करने और पानी की उपलब्धता अनिवार्य करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्रों में हेण्डवाश यूनिट की सही स्थिति बनाए रखने का भी ध्यान रखने को कहा गया। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में उचित अनुमति के बिना भवन निर्माण न करने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिक्षकों के ई-अटेन्डेंस में नेटवर्क विहीन ग्रामों को छूट देने की स्वीकृति दी गई। ग्राम हंडिया में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने और चिकित्सालयों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में नर्मदा परिक्रमा पथ की प्रगति, राजस्व विभाग की गतिविधियों की समीक्षा, फार्मर रजिस्ट्री के प्राथमिकता से पूर्ण होने और ग्राम पंचायतों द्वारा कर वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, एसडीएम हरदा अशोक डेहरिया, एसडीएम खिरकिया शिवांगी बघेल सहित विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
Views Today: 4
Total Views: 86

