अनोखा तीर, हरदा। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा की ओर से कलेक्टर हरदा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि हरदा जिले में किसानों को समय पर न तो यूरिया खाद और डीएपी खाद उपलब्ध हो सकी और न ही वर्तमान में नहरों के टेल क्षेत्र तक पानी पहुंच रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व में अधिक बारिश के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी थीं, जिसका अब तक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला है। इसके बावजूद किसानों ने साहूकारों से कर्ज लेकर आगामी रबी सीजन की बोनी की, लेकिन अब उन्हें नहरों से समय पर पानी नहीं मिल रहा है और यूरिया खाद की भी भारी कमी बनी हुई है। खाद की कालाबाजारी होने का आरोप भी लगाया गया है। इसके साथ ही बिजली विभाग पर गांव-गांव जाकर किसानों के बिजली कनेक्शन काटने और बिजली आपूर्ति में भेदभाव करने का आरोप लगाया गया। ज्ञापन में कहा गया कि इन गंभीर समस्याओं के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी किसानों की सुध लेने नहीं पहुंच रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन सांई ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर टेल क्षेत्र में नहरों का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया और किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिली, तो जिला कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम करने को बाध्य होगी।
Views Today: 10
Total Views: 86

