प्रमुख मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को हरदा जिला मुख्यालय पर शिक्षकों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने तथा ई-अटेंडेंस जैसी अव्यावहारिक व्यवस्था को समाप्त करने की मांग उठाई गई। मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को सौंपा गया। इसके साथ ही जिले स्तर की मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नति प्रदान करने, क्रमोन्नति के एरियर्स का कुछ संकुलों द्वारा अब तक भुगतान नहीं किए जाने पर शीघ्र भुगतान कराने तथा ई-अटेंडेंस के कारण वेतन भुगतान नहीं रोके जाने की मांग शामिल रही। इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव हरगोविंद दूबे, प्रांतीय महासचिव करतार सिंह राजपूत, महिला मोर्चा की प्रांत अध्यक्ष प्रीता बिश्नोई, जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट, जिला संयोजक बसंत शर्मा, जिला सचिव अनिल पगारे, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला महासचिव संतोष मालवीय, महेश भाटी, मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक देवराले, संभागीय अध्यक्ष दिनेश सराठे, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, ओपी वर्मा, नीति राज चंदेल, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश वीलिया, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गणेश पटवारे, राज्य शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश बिश्नोई, पुरुषोत्तम चौहान, ज्ञान दास वर्मा, संजय करोड़, डीके साहू, तुकाराम चौरे, देवी दयाल सिंगोरे, सुभाष भाटी, नेमीचंद बिश्नोई, मंगेश राजवैद्य, प्रेमनारायण राठौर, अब्बास शाह, फरजाना शेख, करुणा मालवीय, नैना बागरे, हेमलता अग्रवाल, सरला बांके, शांति सेजकर, भारती वाइन, माधुरी नामदेव, सुनीता धनगर, अलका चौहान, शर्मिला पाटिल, ललित सोनी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। संघ पदाधिकारियों ने 25 दिसंबर को भोपाल के अंबेडकर पार्क में आयोजित प्रांत स्तरीय महाआंदोलन में हरदा जिले से सैकड़ों शिक्षकों की सहभागिता की अपील भी की।

Views Today: 10

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!