सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में श्रीनिवास रामानुजन की 138वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वंदना सभा परिसर में भैया-बहनों की बैठक व्यवस्था गणितीय आकृतियों के रूप में आकर्षक ढंग से की गई। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर भारत को गौरवान्वित करने वाले समस्त गणितज्ञों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वीरेन्द्र साकल्ले ने भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय और गणित के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आर्थिक अभावों के बावजूद गणित के प्रति गहरी रुचि के कारण रामानुजन ने इस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देकर भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया। उनके कार्यों से प्रभावित होकर इंग्लैंड के प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर जीएच हार्डी ने उन्हें इंग्लैंड आमंत्रित किया। अत्यधिक परिश्रम और अस्वस्थता के कारण 32 वर्ष की अल्पायु में उनका देहावसान हो गया, लेकिन यह सिद्ध कर गए कि प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। गणित के क्षेत्र में भारत के योगदान के लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय में भैया-बहनों के लिए गणितीय आकृति आधारित चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न गणितीय खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के गणिताचार्य मनोज गौर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Views Today: 4

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!