रील बनाने का जुनून बना जानलेवा

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-मालगाड़ी पर चढ़े नाबालिग को लगा 25 हजार वोल्ट का करंट
-गंभीर हालत में इंदौर रेफर, खरगोन से बारात में खंडवा आया था युवक
अनोखा तीर, खंडवा। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक एक नाबालिग को भारी पड़ गया। सोमवार को खंडवा रेलवे मालगोदाम क्षेत्र में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर वीडियो बना रहे 16 वर्षीय नाबालिग को रेलवे की 25 हजार वोल्ट की ओवरहेड हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है।
शादी समारोह में आया था खंडवा
घायल नाबालिग की पहचान रेहान (16) निवासी खरगोन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रेहान अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने खरगोन से बारात के साथ खंडवा आया था। शादी समारोह घासपुरा क्षेत्र के बांग्लादेश मोहल्ले में आयोजित था। खाना खाने के बाद वह दोस्तों के साथ पास ही स्थित रेलवे मालगोदाम की ओर चला गया।
मालगाड़ी पर चढ़कर बनाने लगा रील
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मालगोदाम में खड़ी मालगाड़ी को देखकर रेहान उस पर चढ़ गया और मोबाइल से रील व सेल्फी बनाने लगा। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही वह तड़पते हुए मालगाड़ी से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जिला अस्पताल से इंदौर रेफर
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल नाबालिग को जिला अस्पताल लेकर आए। सिविल सर्जन डॉ. अनिरूद्ध कौशल ने बताया कि युवक को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं और सर्जिकल आईसीयू की आवश्यकता है। खंडवा में यह सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिल चुकी है, मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।
समाजसेवियों की अपील
समाजसेवी सुनील जैन ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के लिए रील और सेल्फी बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें। पल भर का शौक पूरे जीवन पर भारी पड़ सकता है। रेलवे क्षेत्र अत्यंत खतरनाक होता है, यहां छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।

Views Today: 4

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!