नपा कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन
– सीएमओ को ज्ञापन देकर बताई अपनी व्यथा
अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को दो माह से वेतन नही मिला है। जिसके चलते कर्मचारियों की लोन की किश्त, बच्चों की फीस समेत घरेलू कामकाज बुरी तरह लड़खड़ा गए हैं। इसको लेकर कर्मचारियों में व्यवस्था के प्रति खासी नाराजगी है। इसी सिलसिले में सोमवार को कर्मचारियों ने जमना जैसानी फाउंडेशन के नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया कि नगर पालिका में पिछले कई महिनों से वेतन विसंगतियों चली आ रही है। जिससे कर्मचारियों के आवश्यक कार्यो पर बुरा असर पड़ रहा है। कर्मचारियों के मुताबिक नवंबर माह का वेतन आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। समय पर वेतन ना मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। ऐसे में जरूरी है कि सभी कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की 1 से 10 तारीख के बीच अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए। ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। ज्ञापन के अंत में कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि आगामी माह से वेतन समय पर नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे कर्मचारी
मजदूर नेता अनिल वैद्य ने कहा कि कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचने के साथ साथ पूरी निष्ठा से अपना काम कर रहे हैं। बावजूद उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जो शासन के नियमों का सीधा उल्लंघन है। जबकि शासन के निर्देश अनुसार कर्मचारियों का वेतन हर माह 1 तारीख को किसी भी स्थिति में देने का उल्लेख है।
फिर हरदा में यह हालात क्यों ?
जमना जैसानी फाउंडेशन के शांति कुमार जैसानी ने सवाल दागा कि टिमरनी नगर पालिका में समय पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है। फिर हरदा नगर पालिका में ऐसे हालात क्यों ? उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी निर्धारित 8 घंटे से अधिक समय तक कार्य करते हैं। फिर भी समय पर वेतन ना मिलना उनके जीवन-यापन को कठिन बना रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 66

