सनफ्लावर स्कूल का मामला ….

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

शिक्षिका ने छात्रा के साथ की मारपीट
-मामले में शिक्षिका सहित प्राचार्य को हटाया  
अनोखा तीर, हरदा। शहर के सनफ्लावर स्कूल में शिक्षिका द्वारा कक्षा 11वीं की एक छात्रा के साथ मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में जहां छात्रा के पालक तथा विद्वार्थी परिषद के पदाधिकारियो ंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नही, शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी से शिकायत की। जिस पर श्री रघुवंशी ने पूरे मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। छात्रा के पिता ने बताया कि बेटी स्कूल में रांगोली बना रही थी। इस दौरान वह कक्ष में चली गई। जिससे नाराज शिक्षिका चेतना राजपूत ने उस पर हाथ छोड़ दिया। जिससे बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था। इसकी सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पदाधिकारी एकत्रित हुए। पालक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एसडीएम श्री डेहरिया ने जिला शिक्षा अधिकारी को तलब किया गया।  मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और छात्र-छात्राओं के बयान के आधार पर जांच रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि, परिषद के सदस्य सुबह कार्रवाई करने की बात से संतुष्ट नही हुए। उन्होंनें देर शाम सनफ्लावर स्कूल के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस व्यवस्था संभालने मौके पर पहुंच गई थी।  इस दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने प्राचार्य को भी हटा दिया है। बता दें कि मामले में शिक्षिका की शिकायत के बाद परिषद के कार्यकर्ता प्राचार्य पर भी कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए थे। कुछ देर बाद प्रबंधन ने यह कार्यवाही की है।
शिक्षिका को किया सेवा से बर्खास्त
मामला गर्माने के बाद एसडीएम ने इसे गंभीर मानते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। इधर स्कूल प्रबंधन ने मामले को गलत ठहराया है। समिति के अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर २ बजे के आसपास की है। विवाद सामने आने के बाद शिक्षिका चेतना राजपूत को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं करेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 86

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!