अनोखा तीर, टिमरनी। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हार्टफुलनेस संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए ध्यान सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ध्यान के महत्व से अवगत कराया गया तथा सामूहिक ध्यान अभ्यास कराया गया। सत्र के दौरान हार्टफुलनेस की प्रमिता पटेल ने बताया कि ध्यान स्वयं से जुड़ने की प्रक्रिया है, जिससे मानसिक शांति, एकाग्रता और आत्म-अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को रात्रि 8 बजे पूरे देश में आयोजित होने वाले सामूहिक ध्यान कार्यक्रम की जानकारी दी और इसमें सहभागिता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक संदीप गोहर, कक्षा के मेंटर मुकेश शांडिल्य, दीपक गौर, प्रवीन चौरसिया, मधुर भारद्वाज, विष्णु कटारे, पप्पू पटेल सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Views Today: 4
Total Views: 102

