-लोकसभा स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी बैतूल रवाना
अनोखा तीर, टिमरनी। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता के पश्चात विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आज लोकसभा स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टिमरनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए बैतूल के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर अग्रिम शुभकामनाएं दीं और टीम को बैतूल के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अतुल बारंगे, पार्षद सुनील दुबे, खेल प्रकोष्ठ के अंकित जोशी, सहसंयोजक राजकुमार चंदेल, मंगेश गुहा, खेल एवं युवक कल्याण विभाग से हीना अली खान, प्रियंका चंदेल तथा देवेश चौहान उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।

Views Today: 2
Total Views: 90

