अनोखा तीर, टिमरनी। भाऊ साहब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय, टिमरनी में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से 60-60 घंटे के दो अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण तथा ग्राफिक्स एवं एनीमेशन डिजाइनिंग विषय पर मुख्य प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। इस संबंध में सह प्रभारी डॉ.दीपक मालाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को कम समय में व्यावहारिक एवं तकनीकी दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं, ताकि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात वे अल्पावधि में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें अथवा स्वयं का कार्य प्रारंभ कर सकें। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में श्रीमती रजनी कुशवाहा प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देंगी, जिन्हें ब्यूटी एवं वेलनेस क्षेत्र में विशेष अनुभव प्राप्त है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को स्किन केयर एवं हेयर केयर, बेसिक एवं एडवांस मेकअप, ब्यूटी ट्रीटमेंट की आधुनिक तकनीकें, ब्राइडल मेकअप, सैलून प्रबंधन एवं ग्राहक सेवा का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। वहीं ग्राफिक्स एवं एनीमेशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण सभी विद्यार्थियों के लिए खुला रहेगा। इस प्रशिक्षण का संचालन संजय अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत विद्यार्थियों को ग्राफिक डिजाइन के मूल सिद्धांत, एनीमेशन की बुनियादी एवं उन्नत तकनीकें, कैनवा डिजाइन, डिजिटल डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग तथा प्रोजेक्ट आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो वर्तमान डिजिटल युग में रोजगार की व्यापक संभावनाएं उपलब्ध कराता है। कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. सुनील बौरासी ने कहा कि इस प्रकार के अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण विद्यार्थियों के करियर निर्माण में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. जैन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि रोजगार से जोड़ने वाले कौशल भी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Views Today: 2
Total Views: 92

