एसआईआर सर्वे के बाद टिमरनी विधानसभा में 22 नए मतदान केंद्र

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-रहटगांव में बढ़कर हुए पांच बूथ
अनोखा तीर, रहटगांव। हाल में संपन्न एसआईआर सर्वे कार्य के बाद विधानसभा क्षेत्र क्र.134 टिमरनी में 22 नवीन मतदान केंद्रों का सृजन किया गया है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 243 से बढ़कर 265 हो गई है। इस संबंध में सभी बीएलओ को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही समस्त बीएलओ के मतदान केंद्र क्रमांक में भी परिवर्तन किया गया है। टिमरनी एसडीएम कार्यालय से निर्देशित किया गया है कि बीएलओ अपने मतदान केंद्र के नाम एवं क्षेत्र के अनुसार नवीन आवंटित मतदान केंद्र क्र. की पूरी जानकारी रखें और उसी के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें। मिली जानकारी के अनुसार अब रहटगांव में चार के स्थान पर पांच मतदान केंद्र हो गए हैं। पूर्व में रहटगांव में मतदान केंद्र क्रमांक 116, 117, 118 एवं 119 थे, जिन्हें परिवर्तित कर अब 121, 122, 123, 124 एवं 125 कर दिया गया है। इनमें नया मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला भवन (सियाराम बाबा कुटी रहटगांव में शामिल किया गया है। अतिरिक्त मतदान केंद्र बढ़ाने का उद्देश्य यह है कि मतदाता समय पर एवं सुविधा के साथ अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर सकें, जिससे मतदान प्रक्रिया अधिक सुगम और सुव्यवस्थित हो सके।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!