– मेडिकल कालेज की रखेंगे आधारशीला
अनोखा तीर, बैतूल। जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के इतिहास में जिलेवासियों को सबसे बड़ी सुविधा के रूप में बहुप्रतिक्षित मेडिकल कालेज की सौगात मिलेगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगतप्रकाश नड्डा एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेंडिकल कालेज की आधारशीला रखेंगे। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बैतूल जैसे आदिवासी जिले में मेडिकल कॉलेज खुलना एक बड़ी सौगात है। मेडिकल कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं को और गति मिलेगी। खास बात यह है कि जटिल बीमारियों का बैतूल में ही आधुनिक तकनीक और किफायती दर पर उपचार हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज में गरीब लोगों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। आने वाले तीन सालों के भीतर कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। इस कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। इस कॉलेज को निजी भागीदारी के रूप में चुना है। मेडिकल कॉलेज परिसर के विकास के लिए सरकार द्वारा 25 एकड़ भूमि लीज पर दी गई है। श्री खंडेलवाल ने बताया कि पीपीपी मोड को लेकर सिर्फ प्रायवेट कहना सही नहीं है। इसमें सरकार का भी नियंत्रण होता है। श्री खंडेलवाल ने बताया कि जनता के मन में किसी तरह का भ्रम न रहे इसीलिए यह बात स्पष्ट करना जरूरी है कि वर्तमान की तरह 75 प्रतिशत बिस्तरों के मरीजों का उपचार पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। 25 प्रतिशत बचे बिस्तरों के मरीजों के लिए समिति शुल्क लिया जाएगा। मध्यम वर्ग एवं गैर आयकर दाताओं को कन्शेशनल रेट मिलेंगे। आयकरदाता और समृद्ध नागरिक भी सीजीएचएस पैकेज रेट के हिसाब से किफायती इलाज करावा सकेंगे। उन्होंने बताया कि सेवाएं निजी डॉक्टर भी सेवा देंगे एवं सुविधाओं में भी विस्तार होगा। जिसके तहत जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज करने के लिए जिलेवासियों को नागपुर, भोपाल दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज बनने से बैतूल में ही गंभीर बिमारियों का इलाज मिलेगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि रोजगार के नजरिंये से भी मेंडिकल कालेज जिले में मिल का पत्थर साबित होने वाला है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के खुलने से रोजगार के अवसर मिलेगे। डॉक्टर, नर्स, पेरामेडिकल स्टॉफ अन्य सहायक कर्मचारियों के लिए नए नौकरी के मौके मिलेंगे। स्थानीय अर्थ व्यवस्थाएं बढ़ेगी। आसपास के क्षेत्र में रियल स्टेट, खानपान एवं अन्य व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा। बैतूल चिकित्सा एवं अनुसंधान के लिए एक केन्द्र बनेगा। जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को पढ़ाई का अवसर मिलेगा। बैतूल रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 86

