-मानव सेवा में योगदान देने वाले समाजसेवियों को किया सम्मानित
अनोखा तीर, भोपाल। पर्यावरण संस्कृति ट्रस्ट, भोपाल द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन द्वारा शासकीय सेवा के साथ-साथ मानव सेवा को समर्पित वीरेंद्र कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायती राज विभाग, अजीत कुमार उप निरीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस एवं हेमराज सिंह इंडियन रेलवे को सोशल इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज के प्रति उनके समर्पण, नवाचारी सोच एवं मानवीय संवेदनशीलता के लिए प्रदान किया गया। परहित सरिस धरम नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई की सूक्ति को चरितार्थ करते हुए तीनों समाजसेवियों ने प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी पहल की। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर स्थित ग्राम शाहदपुर गुलाल, विकासखंड नूरपुर के संविलियन विद्यालय शाहदपुर गुलाल के नन्हे विद्यार्थियों को शीत ऋतु से बचाने के उद्देश्य से जूते वितरित किए गए। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए की गई यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य, नियमित विद्यालय उपस्थिति एवं अध्ययन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। जूते पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी, आत्मविश्वास और उत्साह स्पष्ट रूप से नजर आया। कई बच्चों के लिए यह अनुभव विशेष रहा, क्योंकि वे पहली बार नए जूते पहनकर विद्यालय परिसर में मुस्कुराते हुए चलते दिखाई दिए। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि शीत ऋतु में जूतों की कमी के कारण बच्चों को असुविधा होती थी, जिससे उनकी उपस्थिति और पढ़ाई प्रभावित होती थी। इस सहयोग से बच्चों को ठंड से सुरक्षा मिलने के साथ-साथ विद्यालय आने के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ेगा। इस अवसर पर समाजसेवी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में किया गया दान सबसे पवित्र होता है, क्योंकि इससे सीधे बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है। प्राथमिक स्तर पर समय पर संसाधन उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत हो सके। उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी ऐसे पुनीत कार्यों में आगे आने की अपील की। विद्यालय के मुख्य अध्यापक सुशील कुमार, सहायक अध्यापिका मणि सिंह, आकाश कुमार सहित समस्त शिक्षकगणों ने तीनों समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Views Today: 10
Total Views: 92
