बैगपाइपर बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन  

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, भोपाल। विद्या भारती मध्यभारत प्रांत एवं सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, मध्यप्रदेश, भोपाल के तत्वावधान में आयोजित बैगपाइपर बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 14 दिसंबर रविवार को शौर्य स्मारक, भोपाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रभक्ति एवं अनुशासन से परिपूर्ण बैगपाइपर बैंड की आकर्षक प्रस्तुति के साथ हुआ। मध्यभारत प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से आए भैया-बहनों ने उत्कृष्ट समन्वय, अनुशासन एवं संगीतात्मक कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल नारायण परवानी (सेवानिवृत्त, भारतीय सेना) ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति, नेतृत्व एवं आत्मविश्वास का विकास करती हैं। उन्होंने विद्या भारती द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल गुप्ता, अध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, भोपाल ने की। उन्होंने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन एवं राष्ट्रबोध को भी समान महत्व देती है। विशिष्ट अतिथि निखिलेश महेश्वरी, संगठन मंत्री विद्या भारती मध्यभारत प्रांत तथा सतीश अग्रवाल, प्रांत घोष प्रमुख ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया एवं बैगपाइपर बैंड को भारतीय परंपरा एवं सैन्य अनुशासन का प्रतीक बताया। कार्यक्रम के अंत में शौर्य स्मारक से सरस्वती विद्यालय शिवाजी नगर तक संचलन भी संपन्न हुआ। जिसमें सभी विद्यार्थी ने कदम से कदम मिलाकर घोष के साथ संचलन किया। कार्यक्रम में प्रांत के विभिन्न विद्यालयों के आचार्य, प्राचार्य, अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगीत एवं कृतज्ञता ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक गौरव, संगठनात्मक चेतना एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

Views Today: 2

Total Views: 92

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!