टिमरनी में पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड के स्टोर का उद्घाटन, 400 किसानों ने ली भागीदारी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, टिमरनी। नगर के मंडी नाका रोड पर पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड के नवीन स्टोर का उद्घाटन कंपनी के सीईओ के. नरसिम्हा राव के करकमलों से किया गया। स्टोर का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को कृषि में उच्चतम उत्पादन के लिए आवश्यक कृषि रसायन, कार्बनिक उर्वरक, जैव उत्प्रेरक, वृद्धि उत्तेजक एवं उन्नत बीज जैसे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है। उद्घाटन अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने बताया कि पुष्कल एग्रोटेक लिमिटेड किसानों को आधुनिक एवं प्रभावी कृषि समाधान उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसानों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में स्टोर पर पहुंचकर उपलब्ध उत्पादों एवं सेवाओं का लाभ लें। समारोह में टिमरनी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से लगभग 400 किसानों ने सहभागिता की, जिससे कार्यक्रम सफल रहा। आयोजन के लिए किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी कैलाश रावत, राकेश तिवारी एवं पवन शर्मा ने किसानों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी कृषि संबंधी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी।

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!