अनोखा तीर, हरदा। जिले की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एंड ट्रेनिंग फॉर आर्ट सोसायटी हरदा के कलाकारों द्वारा रविवार को जिला जेल परिसर में बंदियों के बीच नशामुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से शराब, एमडी ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि नशे की लत से व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। पूरे नाटक को बंदियों ने गंभीरता से देखा और उससे प्रेरणा लेते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने की शपथ भी ली। कार्यक्रम के दौरान बंदियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी कराया गया, जिससे उन्हें अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कलाकार संजय तेनगुरिया, इरशाद खान, सुनीता जैन, अतुल जोशी, शेख मुईन, अर्चना भैंसारे, रिमझिम तेनगुरिया, नीतू शर्मा, रिज़वान खान, श्लोक अग्रवाल, लकी सांखला, समीर शेख, कंचन शर्मा, सादिक खान, पिंटू कौशल, संजू मोहे और हरिओम मालवीय उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी सशक्त प्रस्तुति से बंदियों को जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन पर जेल परिसर की ओर से मनीषा यादव, उप जेल निरीक्षक ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को उपयोगी बताया।

Views Today: 2
Total Views: 76

