-राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन
अनोखा तीर, हरदा। होली फेथ स्कूल के विद्यार्थी अनुज सराठे ने नर्मदापुरम संभाग की ओर से राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं संभाग का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश के 10 संभागों की टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में अनुज ने अपने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और खेल भावना से सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय प्रबंधन प्रबंधक सेम्युअल मैथ्यू, निदेशक निशा जैकब एवं प्रबंध निदेशक जैकब सैमुअल ने अनुज को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उसके निरंतर परिश्रम और विद्यालय की सुदृढ़ खेल संस्कृति का परिणाम है। खेल शिक्षक आनंद तिवारी, रोनित राठौर, प्रमिला कलोसिया एवं पूजा विश्नोई ने भी अनुज को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार अनुज सराठे का चयन राष्ट्रीय स्तर की नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 25 से 29 दिसंबर 2025 तक मैनपुरी, कानपुर में आयोजित की जाएगी। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की है कि अनुज राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश और जिले का गौरव बढ़ाएंगे।
Views Today: 2
Total Views: 72

