अनोखा तीर, हरदा। जल बिन सब सून के संदेश को आत्मसात करते हुए ग्राम बरखेड़ी में जल संचय अभियान के अंतर्गत पीली मिट्टी वाले नाले पर बोरी बंधान का कार्य किया गया। यह कार्यक्रम प्रयास सामाजिक समिति कुकरावद नवांकुर संस्था मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरखेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों द्वारा श्रमदान कर बोरी बंधान का निर्माण किया गया, जिससे वर्षा जल का संरक्षण कर भू-जल स्तर को बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर प्रयास संस्था के सीईओ नीरज गुर्जर ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जल बिन सब सून विषय पर समिति सदस्यों से संवाद किया तथा जल संवर्धन एवं जल संचय अभियान की आवश्यकता और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और सामुदायिक सहभागिता से ही जल संरक्षण को सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरखेड़ी के आनंद गौर, सीएमसीएलडीपी छात्र राकेश गूलरे सहित अनेक समिति सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने जल संरक्षण के लिए निरंतर ऐसे प्रयास करने का संकल्प लिया।

Views Today: 2
Total Views: 110

