रबी सिंचाई हेतु ओसराबंदी कार्यक्रम जारी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरदा सुश्री सोनम वाजपेयी ने बताया कि रबी सिंचाई हेतु ओसरा बंदी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार शाम 8 बजे तक रहटाखुर्द, दिनकरपुरा व बूंदड़ा की नहरें बंद रहेंगी। इसी प्रकार रविवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक रेवापुर उपसंभाग अंतर्गत कुकरावद, छिदगांव, कनगांव व भीलगांव की नहरें बंद रहेंगी। मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार शाम 8 बजे तक सामरधा उपसंभाग अंतर्गत सामरधा व आलमपुर तथा बुधवार शाम 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक खिड़की व सौताड़ा की नहरें बंद रहेंगी। इसी प्रकार सोनतलाई उपसंभाग अंतर्गत डगांवाशंकर, लालपुरा, छुरीखाल, अमरापुर, लालमाटी, रोलगांव व खामा की नहरें प्रतिदिन शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक बंद रहेंगी। इसके अलावा माचक उप संभाग अंतर्गत मोहनपुर, जात्राखेड़ी, दीपगांव, मरदानपुर, बाफला, काकड़कच्छ, ढोलगांव, दीपगांवकला-1, दीपगांवकला-2 व जुनापानी की नहरें प्रतिदिन शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक बंद रहेगी। कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी ने किसानों से अपील की है कि बिना अनुमति एवं अग्रिम राशि जमा किए बगैर सिंचाई पंप नहीं चलावें। ट्रेक्टर चलित एवं 10 एच.पी. से अधिक क्षमता के पंप नहीं चलेंगे। डिफाल्टर किसानों के द्वारा सिंचाई राजस्व राशि जमा न करने की स्थिति में सायफन अथवा पंप बंद करने की कार्यवाही की जाएगी। पानी की आवक एवं आवश्यकता को देखते हुए बड़ी उपशाखाओं में ओसरा बंदी कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकेगा।

Views Today: 2

Total Views: 96

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!