-आज होगा विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह
अनोखा तीर, हरदा। सांसद खेल महोत्सव के तहत जिले के हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्रों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को शनिवार 13 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा। ब्लॉक समन्वयक सुश्री सलमा खान ने बताया कि यह कार्यक्रम स्थानीय नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। सभी संबंधित खिलाड़ियों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।
Views Today: 2
Total Views: 116

