नए साल में 71 आईएएस अफसरों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा, बनेंगे पीएस, सचिव

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 71 अधिकारियों को नए साल में पदोन्नति का तोहफा मिलने जा रहा है। इनमें अधिकांश अधिकारी 2010 बैच के हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई। डीपीसी की बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी, महानिदेशक प्रशासन अकादमी सचिन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख सचिव, सचिव और अतिरिक्त सचिव के वेतनमान में पदोन्नत करने पर विचार किया गया। समिति ने कुल 77 अधिकारियों के नामों पर विचार किया। इनमें तीन की विभागीय जांच व तीन के प्रतिनियुक्ति पर होने से इनकी पदोन्नति फिलहाल टाल दी गई।
एम सेलवेंद्रन बनेंगे प्रमुख सचिव
सूत्रों के मुताबिक बैठक में साल 2002, 2010 व 2013 बैच के अधिकारियों के नाम पर मंथन हुआ। वर्ष 2002 के अधिकारियों में  एम सेलवेंद्रम पदोन्नत होकर प्रमुख सचिव होंगे। जबकि इसी बैच के एक अन्य अधिकारी अजीत कुमार के केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें इसी पद पर प्रोफॉर्मा पदोन्नति मिलेगी। वापसी पर वह प्रमुख सचिव होंगे।
2010 बैच के ये अफसर बनेंगे सचिव
पदोन्नति में बड़ी लाटरी 2010 बैच के अधिकारियों की खुलेगी। कुछ को छोड़कर ये सभी सचिव बनेंगे। इनमें उज्जैन के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आशीष सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, इसी बैच के जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना, आयुक्त कोष एवं लेखा भास्कर लक्षकार, आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी, प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण कंपनी अनय द्विवेदी, आयुक्त पंचायतराज छोटे सिंह, अपर आयुक्त ग्वालियर सपना निगम, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन, अपर सचिव श्रम बसंत कुर्रे, अपर सचिव मुख्यमंत्री चंद्रशेखर बालिंबे, अपर सचिव नगरीय विकास शीलेंद्र सिंह और आयुक्त चंबल सुरेश कुमार शामिल हैं।
इन अफसरों के लिए जांच बनी बाधा
2010 बैच में तरूण भटनागर, ऋषि गर्ग और अनुराग चौधरी के नाम जांच के चलते रुकेंगे। जबकि इसी बैच के तीन अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा, षणमुख प्रिया मिश्रा और तन्वी सुंदरीयाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं, 2013 बैच के अधिकारी अतिरिक्त सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। इस बैच में 27 अधिकारी हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति की बैठक शुक्रवार को होगी।

Views Today: 2

Total Views: 126

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!