-युवा प्रतिभाओं को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका : संदीप पटेल
अनोखा तीर, हंडिया। जिले की हंडिया तहसील में लंबे समय से खेल मैदान की मांग कर रहे युवाओं को आखिरकार खेल मैदान की सौगात मिल रही है। इसी सिलसिले में कमल खेल ओलंपिक युवा संघ जिला अध्यक्ष संदीप पटेल रविवार को हंडिया पहुंचे, जहां खेल मैदान ग्राउंड के निर्माण कार्य के अवसर पर वे उपस्थित रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी युवाओं से हालचाल जाना और मैदान निर्माण की आवश्यकता पर बात की। कार्यक्रम की शुरुआत में पटेल का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। मंचासीन पदाधिकारियों का भी पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अवन्तिका तिवारी, प्रहलाद सिंह खत्री, हंडिया मंडल महामंत्री प्रभु दयाल धनगर, जनपद सदस्य धर्मेन्द्र जाट, पूर्व सरपंच लालखां, गोविन्द पटेल सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। युवाओं को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि खेल मैदान के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती थीं। अब जिले और तहसील क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा, जिससे न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष तो नहीं, लेकिन अगले वर्ष इसी मैदान पर कमल खेल युवा संघ द्वारा बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी, जिसमें सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी।

Views Today: 2
Total Views: 166

