अनोखा तीर, हरदा। 36 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन खंडवा की एनसीसी इकाई हरदा डिग्री कॉलेज के अधिकारी लेफ्टिनेंट कपिल दुबे और कैडेट भावेश मौर्य ने ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय पर्वतारोहण एनसीसी शिविर में सहभागिता की। इस शिविर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेट सहित उड़ीसा, तमिलनाडु एवं पांडुचेरी, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरला, एनईआर, कर्नाटक एवं गोवा, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम सहित 273 कैडेट शामिल हुए। रॉक क्लाइंबिंग शिविर का उद्देश्य कैडेट्स को साहसिक गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाना था। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से 50 कैडेट्स शामिल हुए, जो ग्वालियर, सागर, जबलपुर और इंदौर ग्रुप से थे। शिविर में 12 कैडेट्स इंदौर गु्रप के थे। 36 एमपी एनसीसी बटालियन खंडवा और इंदौर गु्रप के आदेशानुसार लेफ्टिनेंट कपिल कुमार दुबे को 2 एमपी बटालियन उज्जैन के निर्देशन में कैंप में नेतृत्व का अवसर मिला। ग्वालियर में कैडेट्स को विभिन्न साहसिक गतिविधियों से रूबरू कराया गया तथा पर्वतारोहण का बेसिक प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को पहाड़ पर सुरक्षा के साथ चढ़ने और उतरने की प्रक्रिया सिखाई गई। यह ऑल इंडिया पर्वतारोहण कैंप 15 वीं बटालियन एनसीसी ग्वालियर द्वारा आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत ओपनिंग एड्रेस से हुई, जिसमें 15 एमपी बटालियन ग्वालियर के कर्नल डी.एस. वर्मा ने विभिन्न निदेशालयों से आए चयनित कैडेट्स को आरसीटीसी साहसिक शिविर की बारीकियों की जानकारी दी और उनका उत्साहवर्धन किया। पांच दिवसीय क्लाइंबिंग कार्यक्रम में प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें समूह क्लाइंबिंग में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैडेट्स को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित कराने के लिए दो दिवसीय विज़िट प्लान की गई, जिसमें आगरा का किला, ताजमहल, ग्वालियर किला, राजा मानसिंह महल, सूर्य मंदिर और चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों से आए कैडेट्स ने अपनी संस्कृति, भाषा और लोक परंपराओं का परिचय समूह गायन, समूह नृत्य और मूक अभिनय के माध्यम से दिया। इसमें अधिकारी कपिल कुमार दुबे द्वारा प्रस्तुत स्वरचित मध्यप्रदेश गीत को विशेष सराहना मिली।
क्लोजिंग एड्रेस में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.एस. वर्मा और एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव सरीन उपस्थित रहे और सभी कैडेट्स को शिविर की सफलता पर बधाई दी। इस राष्ट्रीय शिविर में इंदौर गु्रप के 12 कैडेट्स एवं 36 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन खंडवा से दो कैडेट्स विकास जाट कैंप सीनियर और भावेश मौर्य ने बेहतर प्रदर्शन किया। भावेश मौर्य ने 5 से 6 बार पर्वत पर चढ़ने उतरने का अभ्यास कम समय में कर उत्कृष्टता प्रदर्शित की, वहीं ग्रुप क्लाइंबिंग में रोहित सेन ने टीम के साथ स्थान प्राप्त किया। प्रणव ठाकुर, निकेश, नीलेश और नरेंद्र ने भी साहसिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर की सफलता पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश सर, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेश सर, महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. गिरीश सिंहल, प्राचार्य डॉ. अभिलाषा सिंहल, उपप्राचार्य गणेश श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ द्वारा बधाई दी गई।

Views Today: 2
Total Views: 166

