अनोखा तीर, नई दिल्ली। विकासपुरी स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के छात्रों दर्श तिवारी और सक्षम वाधवा को पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने जीवनरक्षक अग्निनिरोधक रोबोट के उत्कृष्ट निर्माण और प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। सहयोगी शिक्षिका सोनिका बजाज ने बताया कि दोनों छात्रों ने सामाजिक जिम्मेदारी और नवाचार का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अर्ध-स्वचालित अग्निनिरोधक रोबोट ‘ऑटोमेटेड फायर डिफेंडरÓ तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट की प्रेरणा उन्हें उस दिल दहलाने वाली घटना से मिली, जब विवेक विहार स्थित एक नवजात अस्पताल में भीषण आग लगने से छह शिशुओं की दुखद मृत्यु हो गई। तेज़ी से फैलती आग और समय पर मदद न मिल पाने की परिस्थितियों ने दोनों छात्रों को गहराई से प्रभावित किया। घटना के बाद दर्श और सक्षम ने ऐसा रोबोट विकसित करने का निश्चय किया, जो उन स्थानों तक भी पहुंच सके जहां मानव फायरफाइटर के लिए जाना जोखिमपूर्ण होता है। यह रोबोट फ्लेम सेंसर, अल्ट्रासोनिक नेविगेशन, वॉटर स्प्रे मॉड्यूल, कैमरा और लाइव कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है। यह आग का पता लगाते ही उसकी दिशा में सुरक्षित रूप से बढ़ता है, बाधाओं से बचते हुए पानी का छिड़काव कर आग को नियंत्रित करता है और बचाव टीम को वास्तविक समय का वीडियो भेजता रहता है। एनड्राईड तकनीक पर आधारित यह रोबोट स्वचालित और रिमोट—दोनों मोड में संचालित किया जा सकता है। अस्पताल, स्कूल, बाज़ार, कारखाने और आवासीय क्षेत्रों में यह किफायती एवं प्रभावी अग्नि सुरक्षा समाधान साबित हो सकता है। इस परियोजना के माध्यम से दर्श तिवारी और सक्षम वाधवा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने, फायरफाइटर्स के जोखिम को कम करने और समाज में सुरक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं।
Views Today: 4
Total Views: 146

