अनोखा तीर, हरदा। म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को ग्राम पंचायत भवन सोनतलाई एवं मंगलवार को ग्राम पंचायत करताना में बस स्टेण्ड पर आयोजित किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनीयो एसआईएस नीमच, प्रतिभा सिंटेक्स, पीथमपुर, प्रथम एज्युकेशन भोपाल एवं वर्धमान फैब्रिक मण्डीदीप, ने सहभागीता कर युवाओं का चयन किया। ग्राम पंचायत सोनतलाई में 32 बेरोजगार युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें से 12 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए, ग्राम पंचायत करताना में 45 बेरोजगार युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 35 युवकों को विभिन्न कंपनियो व संस्थाओं द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।
Views Today: 2
Total Views: 114

