अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाईÓ कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजलि जोसेफ जोनाथन, अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में सलिता बाई ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत स्वीकृत गैस सिलेण्डर किसी अन्य को दिए जाने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदिका की मामले की जांच कर आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। ग्राम सिंगनपुर निवासी मनोज कुमरे ने कलेक्टर श्री जैन को गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार रहटगांव को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। ग्राम ढेंगा निवासी मंगल ने कलेक्टर को आवेदन देकर राशन दुकान से गल्ला दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदक की पात्रता अनुसार गल्ला उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में हरदा निवासी संदीप परते ने बिजली बिल अधिक आने के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री जैन ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को आवेदक की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्राम खुदिया निवासी शिवनारायण राजपूत ने आवेदन देकर गौशाला के उपर से विद्युत लाइन खिंचने के संबंध में शिकायत की, जिस पर विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को आवेदक की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए गए।
Views Today: 2
Total Views: 140

