जैव विविधता क्विज..

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन प्रथम, सांदीपनि करताना द्वितीय और बिच्छापुर तृतीय
अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा आयोजित जैव विविधता क्विज 2025 का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले की शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की 52 शालाओं से 156 विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों ने सहभागिता की। जिला स्तर पर हुए परिणाम में द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन हरदा ने प्रथम स्थान, शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करताना ने द्वितीय स्थान, तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिच्छापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के जिला क्विज मास्टर प्रबल पवार महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा ने बताया कि इस क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण, प्रकृति और जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में वन विभाग जिला हरदा के अनिल चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे। मंच पर वन विभाग के राकेश लहरी, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक बलवंत पटेल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य संतोष यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला क्विज मास्टर प्रबल पवार द्वारा किया गया तथा सहयोगी क्विज मास्टर के रूप में श्रीमती श्रीलता कुट्टी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 1 घंटे के वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित प्रश्न पत्र का समाधान किया। जैव विविधता विषय पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। समापन सत्र में सभी सहभागी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले से चयनित विजेता टीमें अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 40 हजार द्वितीय पुरस्कार 25 हजार और तृतीय पुरस्कार 15 हजार निर्धारित है। कार्यक्रम में मूल्यांकनकर्ता के रूप में श्रीमती जोशी, श्रीमती सुरभि यादव, श्रीमती प्रियंका सोनी एवं रमेश अहिरवार उपस्थित रहे। इसके अलावा वन विभाग के रेंजर राजेंद्र प्रसाद परते, डिप्टी रेंजर संजय प्रधान, वाहिद खान, ताराचंद चौरसिया, डीके शर्मा, वनरक्षक अभिषेक सोनी, अजय बामणी, दुर्गेश बिलोर तथा कर्मचारी सुरेंद्र शर्मा और तुलसी सेन भी उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 152

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!