अनोखा तीर, हरदा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हरदा में 24 नवम्बर से 30 दिवसीय राजमिस्त्री का प्रशिक्षण शुभारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदान किया जा रहा है। जिला पंचायत हरदा की जनपद पंचायत हरदा से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु आरसेटी हरदा भेजा गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवास निर्माण हेतु कौशल को अच्छे से पारंगत किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान फील्ड विजिट भी करवा कर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रमाण पत्र प्रदान दिया जाएगा। परियोजना अधिकारी जिला पंचायत मनीष सिंह तंवर ने प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक दिनेश शाक्य, जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर, जिला प्रबन्धक स्किल राधे श्याम जाट, राजेंद्र इरलावत, मुकेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 82

