-एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों का घर पर जाकर शतप्रतिशत फालोअप करें
-हायपर टेंशन वाली गर्भवती महिलाओं को दवाईयां उपलब्ध कराएं : कलेक्टर
अनोखा तीर, हरदा। सभी आशा कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गर्भवती महिला रजिस्ट्रेशन से न छूटे। एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के घर जाकर माँ एवं बच्चों का कम्यूनिटी फालोअप सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह, सभी कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी बीएमओ, बीपीएम व बीसीएम इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें। उन्होने हायपर टेंशन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि हायपर टेंशन वाली गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत दवाईयां उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि इस कार्य की प्रति सप्ताह मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर से समन्वय कर रहटगांव के पोषण पुनर्वास केन्द्र में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
Views Today: 2
Total Views: 70

