हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से पद रिक्त

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-सुविधाएं केवल कागजों में, ग्रामीण परेशान
अनोखा तीर, हंडिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। स्थिति यह है कि कागजों में तो अस्पताल को 30 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दर्शाया गया है, लेकिन वास्तविकता में केवल 10 बिस्तर एक ही वार्ड में लगाकर कार्य चलाया जा रहा है। प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को भी इसी वार्ड में भर्ती किया जाता है। कई वर्षों से महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। एक्स-रे मशीन होने के बावजूद टेक्नीशियन का पद पिछले चार माह से खाली है, जिससे मशीन उपयोग में नहीं आ पा रही और वार्ड में रखी-रखी धूल खा रही है। ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार दी गई, लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। एक्स-रे सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को 20 किलोमीटर दूर हरदा या खातेगांव जाना पड़ता है। दुर्घटनाओं की स्थिति में तो परेशानी और बढ़ जाती है, क्योंकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक जांच भी न होने के कारण सीधे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाता है। रात के समय पुलिस को एमएलसी कराने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन के निर्देशों में तो सभी पदों पर पदस्थापना दिखा दी जाती है, लेकिन धरातल पर आज भी लोग मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण प्राथमिक उपचार तक ठीक से नहीं हो पाता। केंद्र में शल्य चिकित्सक, दंत चिकित्सक, चाइल्ड विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ के पद लंबे समय से रिक्त हैं। वहीं पोस्टमार्टम भवन, सोनोग्राफी मशीन, शवदाह कक्ष, ओटी स्टाफ, भोजन कक्ष, जनरेटर, ड्रेसर और वार्ड बॉय जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। हालात ऐसे हैं कि केंद्र केवल औपचारिकता निभा रहा है, जबकि ग्रामीण गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द आवश्यक पदों की पूर्ति कर सुविधाएं व्यवस्थित करे, ताकि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

Views Today: 2

Total Views: 144

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!