अनोखा तीर, हरदा। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा टिमरनी संजीव नागू ने विधानसभा क्षेत्र 134 टिमरनी तहसील कार्यालय रहटगांव के सहायक ग्रेड-3 निखिल ठैंगाहे को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत डिजिटाईजेशन कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होने सहायक ग्रेड-3 श्री ठैंगाहे को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने अथवा अप्राप्त होने की दशा में निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
Views Today: 2
Total Views: 102

