पूर्व पार्षद के सूने मकान में चोरी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-नकदी सहित चांदी के सिक्के लेकर रफूचक्कर हुए चोर
अनोखा तीर, हरदा। हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ले में कांग्रेस की पूर्व पार्षद मंजू बिल्लौरे के सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने 21 और 22 नवंबर की रात के बीच घर का ताला तोड़कर नकदी, चांदी के सिक्के और घरेलू सामान चुरा लिया। पुलिस ने सोमवार को मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद के पति अनिल बिल्लौरे ने बताया कि वे 21 नवंबर की सुबह 7 बजे छिंदवाड़ा में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। रविवार को जब वे वापस लौटे, तो उन्हें घर में चोरी होने का पता चला। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने किचन से गैस सिलेंडर, आटा, दाल, शक्कर, काजू और बादाम चुराए। इसके अलावा, बीच के कमरे में रखी अलमारी से 12 हजार रुपए नगद और चार चांदी के सिक्के भी गायब थे। सिविल लाइन थाना टीआई आर एस तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, लेकिन चोरी वाली जगह के पास कोई कैमरा नहीं होने से चोरों का पता लगाने में दिक्कत आ रही है। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Views Today: 4

Total Views: 118

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!