अनोखा तीर, रहटगांव। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर कार्य के तहत बीएलओ ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहे हैं। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में रहटगांव तहसीलदार देवशंकर धुर्वे लगातार निगरानी रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के साथ नगर के चारों बूथों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। तहसील क्षेत्र के आंबा, बोथी, मन्नासा सहित अन्य ग्रामों में बीएलओ और पूरी टीम द्वारा शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर उन्होंने शुभकामनाएं दीं। वहीं आमसागर, कपासी आदि स्थानों पर लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और जहां कठिनाई आ रही है वहां सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कार्य में आरआई लालू तिरोले, हल्का पटवारी अंकित गौर, प्रह्लाद धानक, विकास जोशी और पवन कैथवास का योगदान सराहनीय बताया गया। जानकारी के अनुसार रविवार शाम 6 बजे तक रहटगांव क्षेत्र के 72,844 मतदाताओं में से 21,697 का कार्य पेंडिंग है। वनांचल क्षेत्र जुड़ा होने के बावजूद लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जो टिमरनी विधानसभा में दूसरे नंबर पर है। गौरतलब है कि एसआईआर में बीएलओ को प्रत्येक मतदाता की मैपिंग डिटेल पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य है। महिला एवं पुरुष बीएलओ घरों में जाकर यह कार्य कर रहे हैं। विवाहित महिलाओं के मामले में अधिक परेशानी आ रही है, क्योंकि उन्हें मायके की जानकारी जुटानी पड़ रही है। कुछ स्थानों पर मतदाता सूची में नाम न मिलने पर पुरानी वोटर लिस्ट खंगालनी पड़ रही है। वहीं महाराष्ट्र में एसआईआर लागू नहीं होने से वहां की जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक मतदाता का वेरिफिकेशन कर 2003 की सूची से मिलान किया जा रहा है और एपिक नंबर से अपडेट किया जा रहा है। जो लोग एक स्थान से दूसरी जगह रह रहे हैं, उन्हें अपना नाम ढूंढने में परेशानी आ रही है। यदि मतदाता अपने यहां की बहू के परिवार की 2003 की जानकारी पहले से उपलब्ध करा दें तो बीएलओ को कार्य करने में सुविधा होगी और प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो सकेगी।

Views Today: 2
Total Views: 140

