डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में आंशिक संशोधन

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा सुचारू परिचालन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन के डॉ. अम्बेडकर नगर से मक्सी के मध्य समय में आंशिक संशोधन किया गया है। संत हिरदाराम नगर से पटना तक ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ट्रेन मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा एवं बीना स्टेशनों पर पूर्ववत ही ठहराव करेगी।
संशोधित समय सारणी 27 नवम्बर से प्रभावी
गाड़ी संख्या 09343 हर गुरुवार डॉ. अम्बेडकर नगर से अब अपने निर्धारित समय 18.30 बजे के बजाय 18 बजे प्रस्थान करेगी। प्रमुख संशोधित समय इस प्रकार हैं
इंदौर 19.05 बजे के बजाय 18.30 बजे
– फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन  20.08 बजे के बजाय 19.18 बजे
-उज्जैन 20.45 बजे के बजाय 19.50 बजे
मक्सी 21.25 बजे के बजाय 20.35 बजे
संत हिरदाराम नगर: निर्धारित समय 22.48 बजे
पटना : अगले दिन निर्धारित समय 18.30 बजे
रेल प्रशासन ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की वास्तविक स्थिति की जानकारी या रेल मदद 139 सेवा के माध्यम से प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Views Today: 6

Total Views: 202

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!