अनोखा तीर, भोपाल। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर तीनों मंडलों में समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों के उत्कृष्ट परिणाम सामने आए हैं। चालू वित्तीय वर्ष अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक टिकट निरीक्षकों ने कुल 11 लाख मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया व जुर्माना मिलाकर 75 करोड़ 82 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि में वसूले गए 67 करोड़ 44 लाख रुपये की तुलना में 12.42 प्रतिशत अधिक है।
भोपाल मंडल का प्रदर्शन
भोपाल मंडल के टिकट निरीक्षकों ने बिना टिकट, अनबुक्ड लगेज और अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वालों के विरुद्ध 3 लाख 63 हजार प्रकरण दर्ज किए। इनसे रेलवे ने 23 करोड़ 29 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वाणिज्य विभाग और आरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 132

